लुटेरी दुल्हन का खौफनाक परिवार गैंग पकड़ा: मां कंचन-मौसी सुमन समेत पूरा गिरोह जेल की सलाखों में
Rampur News: पटवाई पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्य आरोपी नितिन उर्फ अनिकेत की मां कंचन (निवासी कुराली, मेरठ, हाल मुरादाबाद) और मौसी सुमन (पत्नी चुन्नीलाल दिवाकर, निवासी गोट, मुरादाबाद) को रविवार को जीरो प्वाइंट कोसी पुल से धर दबोचा। दोनों को कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने जेल भेजने का आदेश दिया। इससे पहले गिरोह के मुख्य आरोपी सहित दो सदस्यों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।
28 अक्टूबर को दर्ज हुई ठगी की शिकायत
शादी का नाटक, ठगी का खेल
आरोपियों ने विकास को शिवान्या से शादी का लालच देकर पहले लड़की दिखाई, फिर गोद भराई का ड्रामा रचा। इसके बाद रिंग सेरेमनी, कपड़े, गहने और अन्य खर्चों के नाम पर बार-बार पैसे ऐंठे। कुल 1 लाख 77 हजार 450 रुपये लेने के बाद अचानक शादी से इनकार कर दिया। पीड़ित के विरोध करने पर नितिन ने अपनी बहन से बलात्कार का झूठा केस लगवाने की धमकी दी, जिससे विकास डर गया और चुप रहा।
कोसी पुल से धरपकड़, कोर्ट ने भेजा जेल
अग्रिम विवेचना के दौरान फरार चल रही दोनों महिला आरोपियों को पटवाई पुलिस ने कोसी पुल के जीरो प्वाइंट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक आदेश पर कंचन और सुमन को जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पूरा परिवार ठगी के धंधे में शामिल
यह मामला एक संगठित ठगी गिरोह का खुलासा करता है, जिसमें पूरा परिवार शामिल था। मुख्य आरोपी नितिन उर्फ अनिकेत की मां और मौसी सक्रिय रूप से ठगी में हिस्सा ले रही थीं। पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से शादी के नाम पर लोगों को ठग रहा था। पीड़ित विकास की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पूरे नेटवर्क को तोड़ दिया है।
