मुजफ्फरनगर कार शोरूम घोटाला: कार देने के नाम पर युवती से ₹6.50 लाख ठगे, GM-मैनेजर पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
पीड़िता ने थाने से कप्तान तक न्याय न मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, नकद जमा कराए गए थे रुपये
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित आइकोनिक कीया मोटर्स कार शोरूम से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शामली की एक युवती से कीया सेल्टोस कार बुक करने के नाम पर टोकन मनी सहित 6 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए गए।
💸 धोखाधड़ी का पूरा घटनाक्रम
साहिबा ने कोर्ट में दी अपनी शिकायत में बताया कि:
-
बुकिंग और टोकन मनी (अक्टूबर 2024): उन्होंने कीया सेल्टोस एचटीके कार खरीदने के लिए शोरूम पर संपर्क किया और प्रबंधक को टोकन मनी के रूप में ₹50,000 नकद जमा कराए, जिसकी रसीद उन्हें मिल गई थी।
-
नकद भुगतान के लिए भ्रमित करना: बाद में, जब उन्हें ₹6 लाख कंपनी के बैंक खाते (महैल्का मोटर्स, परतापुर) में जमा करने में परेशानी हुई, तो उन्हें एक महिला का फोन आया। महिला ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे यह राशि शोरूम पर नकद भी जमा करा सकती हैं।
-
नकद जमा (01 जनवरी 2025): महाप्रबंधक शशांक से फोन पर बात करने और प्रबंधक द्वारा भरोसा दिए जाने के बाद, साहिबा ने अपने रिश्तेदारों की मौजूदगी में शोरूम पर ₹6 लाख नकद जमा करा दिए। उन्हें अगले दिन मेरठ शोरूम से मंगाई गई रसीद भी दी गई और 20 फरवरी तक कार डिलीवरी का वादा किया गया।
-
खुलासा: 13 फरवरी को उन्हें पता चला कि मंसूरपुर शोरूम के लोग कई ग्राहकों का पैसा लेकर भाग गए हैं। बाद में मेरठ स्थित महैल्का मोटर्स ने उन्हें कार डिलीवर करने से साफ मना कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि प्रबंधक और महाप्रबंधक शशांक ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की और उनकी पूरी रकम हड़प ली। मंसूरपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
