शामली सरकारी अस्पताल में चोरी का 'रहस्यमय' खुलासा: डॉक्टर ने बताए 5 लाख, पुलिस ने माने 60 हजार, आरोपी गिरफ्तार
शामली। सरकारी अस्पताल (सीएचसी) शामली में चिकित्साधीक्षक के कैंप कार्यालय से हुई चोरी की घटना ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने शुरुआती बयान में अलमारी से 5 लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी होने का दावा किया था, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी की रकम केवल 60 हजार रुपये बताई है।
क्या था मामला
यह घटना 19 अक्टूबर 2025 की बताई गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी दीपावली का त्यौहार मनाने अपने घर गए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि कैंप कार्यालय का जंगला उखड़ा हुआ था और अंदर की अलमारी टूटी हुई थी। डॉक्टर ने 21 अक्टूबर को कोतवाली थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने 5 लाख से अधिक की चोरी का दावा किया था।
करीब 10 दिनों तक चोरी का खुलासा न होने पर डॉक्टर ने स्टाफ के साथ कोतवाली पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाया था कि पुलिस खुलासे के बजाय उनसे यह सवाल कर रही है कि 5 लाख रुपये कहाँ से आए।
सोमवार को सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने अपने कार्यालय पर इस चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गाँव बधेव निवासी विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। विपिन चिकित्साधीक्षक के कार्यालय पर झाड़ू लगाने का काम करता था और उसके पास कार्यालय की चाबी भी थी।
सीओ ने बताया कि विपिन ने चाबी से कार्यालय खोलकर अलमारी तोड़ी और करीब 60 हजार रुपये की नकदी चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने बताया है कि उसने बाकी रकम खर्च कर दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने चोरी के बाद पुलिस और डॉक्टर को गुमराह करने के लिए जानबूझकर कैंप कार्यालय का जंगला उखाड़ दिया था, ताकि यह किसी बाहरी चोर की करतूत लगे।
सीओ मौर्य ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर ने एफआईआर में चोरी की रकम स्पष्ट नहीं की थी, लेकिन गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में चोरी हुई रकम के रूप में सिर्फ 60 हजार रुपये की धनराशि ही सामने आई है। पुलिस का कहना है कि अभी भी मामले की जाँच-पड़ताल जारी है।
