लावारिस मिली बालिका का रेस्क्यू: चाइल्ड हेल्पलाईन शामली ने परिजनों से मिलाया, शिक्षा के लिए फॉलोअप होगा
शामली। 2 नवंबर की रात्रि में 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन आपातकालीन सेवा पर एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। हेल्पलाईन को एक अव्यस्क बालिका के लावारिस अवस्था में होने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई।
परिजनों से पुनर्मिलन
इसके बाद, बालिका की काउंसलिंग कर उसके परिजनों को खोजने की कार्यवाही रात्रि में ही शुरू कर दी गई। चाइल्ड हेल्पलाईन शामली की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका के परिजनों को खोज निकाला और उनसे संपर्क स्थापित किया।
बालिका के परिजन कार्यालय में उपस्थित हुए। विशेषज्ञ काउंसलर द्वारा बालिका के माता-पिता और स्वयं बालिका की गहन काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के माध्यम से बालिका के गुम हो जाने के कारणों को जाना गया और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके संबंध में बालिका एवं परिजनों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
बाल कल्याण समिति के आदेश पर पुनर्वास
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति शामली के आदेशानुसार बालिका का पुनर्वासन कराने की कार्यवाही करते हुए उसे उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। बालिका की शिक्षा नियमित चलती रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए उसका नियमित रूप से फॉलोअप भी किया जाएगा।
चाइल्ड हेल्पलाईन शामली का कार्यालय ट्रांजिट हॉस्टल, करोड़ी रोड बनत में स्थित है। 1098 एक आपातकालीन चाइल्ड हेल्पलाईन सेवा है, जिस पर कोई भी पीड़ित बच्चा या बच्चे की ओर से कोई अन्य व्यक्ति कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकता है।
