शामली में युवक पर हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, गंभीर हालत में युवक रेफर
शामली। रविवार देर रात्रि दो युवकों ने एक युवक को जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर युवकों ने बीयर की बोतल और सडक में पडे पत्थर से सिर में वार कर जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने पहुंचकर उसकी जान बचाई। युवक पर हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
शहर के टंकी कालोनी निवासी रोकी पुत्र अनिल ने बताया कि गत रात्रि करीब साढे 9 बजे मोहल्ले के ही विपुल तोमर उर्फ मनी पुत्र मनोज तोमर ने अपने दो साथियों के साथ कार में सवार होकर घर के बाहर पहुंचा। आरोप है कि विपुल तोमर ने अपने साथी सूरज गोयल निवासी टंकी कॉलोनी को फोन कर बुलाया और बातचीत के बहाने रोकी युवक को भी घर के बाहर बुला लिया। रोकी के आते ही विपुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोकी के साथ गाली गलौच करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया।
रोकी के सिर में बीयर की बोतल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि सडक पर पडे पत्थरों से जान से मारने की नियम से हमला किया गया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगो ंने पहुंचकर बीच बचाव कराया है। जिसके बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। घटना की वीडियों पास मंे लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई है। सोमवार को पीडित ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
