शामली में खरीफ धान 2025-26 का MSP घोषित, किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने की सलाह
शामली। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शामली, प्रज्ञा शर्मा ने किसानों को सूचित किया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीद शुरू हो गई है। किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने हेतु सरकारी क्रय केंद्रों पर धान विक्रय के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
इस वर्ष कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2369 प्रति कुंतल और ग्रेड ए धान का मूल्य ₹2389 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। धान क्रय की प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2025 से प्रारम्भ हो चुकी है।
क्रय केंद्र और पंजीकरण
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद शामली में धान खरीद हेतु खाद्य विभाग द्वारा कुल 03 धान क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जो निम्नलिखित स्थानों पर हैं:
-
कैराना एट आर्यपुरी
-
नवीन मण्डी शामली
-
थानाभवन एट मण्डी
किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए खाद्य विभाग के ई-उपार्जन पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, जिसका लिंक सक्रिय हो चुका है।
आधार और भुगतान पर महत्वपूर्ण निर्देश
किसानों से अनुरोध किया गया है कि पंजीकरण के समय अपने आधार कार्ड में फीड मोबाइल नंबर ही अंकित कराएं, ताकि एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी नंबर को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके। यदि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो किसान बंधु अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट/अपडेट सेंटर (डाकघर या बैंक) जाकर इसे अवश्य अपडेट करा लें।
किसान बंधुओं द्वारा पंजीयन प्रपत्र में परिवार के किसी सदस्य (माता/पिता, पति/पत्नी, पुत्र/पुत्री, दामाद/पुत्रवधू, सगा भाई/बहन) को नॉमिनी भी बनाया जा सकता है। इसके लिए नामित सदस्य का विवरण और आधार नंबर फीड कराना अनिवार्य है।
धान विक्रय का भुगतान 48 घंटों के अंदर पीएफएमएस (PFMS) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में किया जाएगा।
सभी किसान बंधुओं से अनुरोध है कि वे खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर अपना धान विक्रय कर अपनी उपज का सुनिश्चित लाभकारी मूल्य प्राप्त करें।
