शामली: नगर पालिका में सभासद और कर्मचारियों के बीच हंगामा, हाथापाई और गाली गलौच
                 
              
                शामली। सोमवार को नगर पालिका में कर्मचारियों ने सभासद पर बाहरी लोगों का लाकर गाली गलौच कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान सभासद व सफाई कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की और गाली गलौच भी हुई। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसके बाद मामला शांत हो सका।
सोमवार को सभासद अनिल उपाध्याय व सभासद निशीकांत संगल अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका ईओ कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होने वार्ड क्षेत्र में हाउस टैक्स के भेजे गए बिलों में गडबडी करने का आरोप लगाया। इस दौरान बातचीत चल ही रही थी कि अचानक एक समर्थन ने लिपिक प्रदीप कुमार के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद लिपिक ने गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खडा कर दिया।
हंगामा के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी प्रवीन कुमार व अमित कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होने गाला गलौच का विरोध करना शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढा कि सभासद और सफाई कर्मचारी आमने सामने आ गए और हाथापाई तक शुरू हो गई। गाली गलौच और हाथापाई की घटना से नगर पालिका परिसर में अफरा तफरी मच गई। सभासद अनिल उपाध्याय ने सफाई कर्मचारियों पर अभद्र करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। बाद में ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने दोनों सभासदों की समस्याओं को सुना और हाउस टैक्स के सर्वेे कराने की जानकारी दी।
उन्होने कहा कि यदि किसी के हाउस टैक्स में कोई गडबडी है तो वह शिकायत कर संसोधन करा सकता है। इसके बाद शिकातकर्ता वापस लौट गए। घटना के संबंध मंे सफाई यूनियन के अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि सभासद अनिल उपाध्याय दूसरे वार्ड क्षेत्र के फोटो खींचकर सवेरे 6 बजे ही गंदगी के फोटो ग्रुप में डालते है, जिससे कर्मचारियों को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है। वही सभासद अनिल उपाध्याय का कहना है कि वह वार्ड क्षेत्र में हाउस टैक्स की समस्या को लेकर आये थे, लेकिन अकारण उनके साथ झगडा किया गया। हालाकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से देर शाम तक कोई शिकायत नही की गई थी।
