शामली: अपर दोआब शुगर मिल में पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ, किसानों का किया गया सम्मान
                 
              
                शामली। अपर दोआब शुगर मिल में सोमवार को पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ हर्षाेल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह मिल परिसर स्थित मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन से हुआ, जिसे पंडित आकाश भारद्वाज ने संपन्न कराया। इस दौरान इकाई प्रमुख संजय शर्मा, गन्ना समिति चेयरमैन विक्रांत निर्वाल, जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाहा, सचिव, एवं मिल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्य अतिथि एडीएम सतेंद्र सिंह ने परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना कर मिल के केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया। प्रथम बोगी द्वारा गन्ना लेकर पहुंचे किसान इकबाल सिंह निवासी ग्राम लिलौन, शीशपाल निवासी ग्राम सिम्भालका तथा ट्राली द्वारा गन्ना लाने वाले सूर्य प्रताप सिंह निवासी ग्राम गोहरनी और ओम प्रकाश निवासी ग्राम बहावड़ी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार क्रय केंद्र जलालपुर-समसपुर से गन्ना लेकर आने वाले प्रथम ट्रक चालक का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
इकाई प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष मिल पिछले सत्र की तुलना में प्रतिदिन 5 हजार से 6 हजार क्विंटल अधिक गन्ना पेराई करेगी। इससे किसानों का गन्ना समय से उठाया जाएगा और वे समय पर गेहूं व सरसों की बुवाई कर सकेंगे। इस वर्ष मिल का पेराई लक्ष्य 110 लाख क्विंटल रखा गया है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना औने-पौने दामों में कोल्हू या क्रेशर पर न बेचें, बल्कि चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। विभागाध्यक्ष गन्ना सतीश कुमार बालियान ने किसानों से मिल को साफ-सुथरा, ताजा और छिला हुआ गन्ना भेजने की अपील की। इस अवसर पर गन्ना समिति चेयरमैन विक्रांत उर्फ छोटा, वाइस चेयरमैन गौरव चौहान, वीर सिंह मलिक, राजवीर सिंह एवं मनोज पंवार आदि मौजूद रहे।
