मेरठ: मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया गया
मेरठ। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जनपद में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेरठ के सभी थानों की एण्टी रोमियो टीम, शक्ति दीदी एवं महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं चौपालों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रमों के दौरान बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को शिकायतों के निस्तारण हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों — की जानकारी दी गई। उन्हें महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, तथा साइबर अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान थाना परतापुर में मिशन शक्ति टीम द्वारा राधे श्याम मोरारका फाउंडेशन एवं प्राथमिक विद्यालय ग्राम इटायरा में बच्चों को नए बने कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। थाना नौचंदी में एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1930, 1076 की जानकारी दी गई। थाना दौराला में एण्टी रोमियो टीम द्वारा दौराला मिल एवं बाजारों में मिशन शक्ति हेल्पलाइन नंबरों व योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई एवं पम्पलेट वितरित किए गए। थाना कोतवाली अंतगर्त मिशन शक्ति टीम द्वारा चर्च सिटी जूनियर हाई स्कूल मोरीपाड़ा में छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098, 1076, 102, 108, 1930 के बारे में बताया गया।
थाना सरूरपुर में स्कूलों में एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति टीमों द्वारा छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
थाना रोहटा में एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति टीमों द्वारा छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
