मेरठः सपा नेता दीपक गिरी पर पूर्व प्रेमिका ने गंभीर आरोप लगाए, नशीला पदार्थ पिलाने और ब्लैकमेल का दावा
मेरठ। समाजवादी पार्टी (SP) के युवा नेता दीपक गिरी और कांग्रेस नेता पूनम पंडित की सगाई के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। दीपक की कथित पूर्व प्रेमिका ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पूनम पंडित के मंगेतर दीपक गिरी ने उनके साथ गंदा काम किया और उन्हें ब्लैकमेल किया।
पीड़िता ने आगे कहा कि ब्लैकमेलिंग के जरिए उसे कई बार शारीरिक और आर्थिक शोषण झेलना पड़ा। आरोप है कि इस दौरान उससे 40 से 50 लाख रुपये की रकम भी ली गई और जून 2021 में दिखावे के लिए आर्य समाज मंदिर में शादी भी करवाई गई। पीड़िता ने कहा कि दीपक ने उसके ATM कार्ड से पैसे अपने पिता के खाते में ट्रांसफर कराए और उसे बंधक बनाकर रखा। मई 2025 से उसके ऊपर तलाक का दबाव डाला जा रहा था और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने 26 अक्टूबर को भावनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों में दीपक गिरी, उनके पिता कृष्णपाल, दोनों भाई कुलदीप और प्रदीप तथा मंगेतर पूनम पंडित शामिल हैं। शिकायत में नशीला पदार्थ देकर रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, आर्थिक शोषण और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता ने कहा कि उसके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजैक्शन जैसे दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं।
वहीं, पूनम पंडित ने आरोपों को पूरी तरह असत्य बताया और कहा कि आरोप लगाने वाली महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे इलाज की जरूरत है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी ने दीपक गिरी को मेरठ युवजन सभा के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सभी पक्षों से साक्ष्य और गवाहों के बयान लिए जाएंगे।
