वर्ल्ड कप 2025 में चोट के कारण स्क्वाड से बाहर हुईं प्रतिका रावल, रनों की बरसात के बाद भी मेडल से रह गईं दूर
Pratika Rawal: महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे देश में जश्न का माहौल था। मैदान पर मौजूद 15 खिलाड़ियों को विजेता मेडल से सम्मानित किया गया, लेकिन एक नाम ऐसा था जिसने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम योगदान दिया, फिर भी मेडल से वंचित रह गईं प्रतिका रावल।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी रन-स्कोरर
लेकिन दुर्भाग्य से आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उन्हें गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद वे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
चोट बनी सबसे बड़ी बाधा, स्क्वाड से बाहर होते ही खत्म हुई मेडल की उम्मीद
जब प्रतिका चोटिल हुईं तो टीम मैनेजमेंट ने नियमों के अनुसार शेफाली वर्मा को 15 सदस्यीय स्क्वाड में रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल कर लिया। इससे प्रतिका आधिकारिक रूप से स्क्वाड से बाहर हो गईं और नियमों के कारण उन्हें मेडल नहीं मिल पाया। इसके बावजूद प्रतिका ने कोई शिकायत नहीं की और कहा कि चोट खेल का हिस्सा है और उन्हें गर्व है कि वे टीम का हिस्सा रहीं।
व्हीलचेयर पर स्टेडियम पहुंचीं प्रतिका
फाइनल मुकाबले के दौरान प्रतिका व्हीलचेयर पर स्टेडियम पहुंचीं और जीत के बाद मैदान पर भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, “मैं इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरे कंधे पर तिरंगा होना मेरे लिए सब कुछ है। भले मैं खेल नहीं पाई, लेकिन इस टीम का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।”
बाहर बैठकर मैच देखना ज्यादा मुश्किल, बोलीं प्रतिका
प्रतिका ने बताया कि मैदान पर न खेलकर बाहर से मैच देखना उनके लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा, “यह पल अविश्वसनीय है। आखिरकार भारत ने वर्ल्ड कप जीत ही लिया। बाहर बैठकर हर गेंद देखना बेहद भावुक कर देने वाला अनुभव था। खिलाड़ियों और फैंस का वर्षों का इंतजार खत्म हुआ।”
