नोएडा। नोएडा के सेक्टर-12 में चोरों की नजर लोगों के घरों पर लग गई है। यहां आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। चोरी का एक और नया मामला सामने आया है।
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-12 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने घर में रखी हुई करीब 60 हजार रुपए की नकदी, लाखों रुपए कीमत के जेवरात आदि चोरी कर लिया। चोर चोरी करते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि भानु प्रकाश पुत्र किशन चंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-12 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने घर का ताला बंद करके ऑफिस गए थे। जब वह वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखी हुई 60 हजार रुपए की नकदी, लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार चोर उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।