राघोपुर में तेजस्वी की गर्जना, बोले: 37 साल का नौजवान PM-CM की पूरी मशीनरी से लड़ रहा
Bihar News: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता और उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने दमदार अंदाज में कहा कि वह अकेले ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, केंद्रीय एजेंसियों और बड़े पूंजीपतियों की पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि वह मुख्यमंत्री बने, तो राघोपुर में आधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल और डिग्री कॉलेज किसी भी कीमत पर बनवाए जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि जनता मालिक है, और इस बार जनता का राज स्थापित करना है।
सरकारी नौकरियों का दावा और भाजपा पर निशाना
अस्पताल और डिग्री कॉलेज को लेकर बड़ा वादा
सभा में तेजस्वी ने लोगों से पूछा कि आधुनिक अस्पताल और डिग्री कॉलेज किसके दम पर बन सकता है। उन्होंने कहा कि विधायक सिर्फ फोन कर पैरवी कर सकता है, असली काम मुख्यमंत्री ही करता है। तेजस्वी ने कहा कि अगर राघोपुर की जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है, तो पांच साल में इलाके में किसी भी तरह की सुविधा की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार में किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं होगी कि जनता से गलत व्यवहार करे, और ब्लॉक-थाने में हर काम दो मिनट में होगा, न कि घूस देकर।
कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का भरोसा
तेजस्वी ने कहा कि इस बार चुनाव मौलिक बदलाव का है और इसमें हर कार्यकर्ता की भूमिका जरूरी है। उन्होंने कहा कि राघोपुर में मौजूद हर नेता और कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और कोई भी साथी पीछे नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जनता की ताकत ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है और वह किसी भी कीमत पर जनता का भरोसा नहीं तोड़ेंगे।
वोट की हिफाजत पर जोर
तेजस्वी यादव ने कहा कि वोट की हिफाजत करना जरूरी है क्योंकि उनके शब्दों में “ये लोग बड़े बेईमान हैं।” उन्होंने कहा कि 37 साल का एक नौजवान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय एजेंसियों की पूरी मशीनरी के खिलाफ लड़ रहा है। राघोपुर पर सबकी नजर है, इसलिए जनता को सतर्क रहकर मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी दो बहनें प्रचार में आई हैं, जबकि उन्हें पूरे बिहार में दौरा करना पड़ रहा है।
संसाधनों की असमानता को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के नेताओं के 30 हेलीकॉप्टर पूरे बिहार में घूम रहे हैं, जबकि उनके पास एक ही हेलीकॉप्टर है जिसे वे ट्रैक्टर की तरह दौड़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उसी दिन उनकी 16 सभाएं प्रस्तावित थीं, लेकिन खराब मौसम की वजह से वह पटना से सड़क मार्ग से लोगों का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता चाहे, तो हर वोटर लालू और तेजस्वी बनकर चुनाव में लग जाए।
परिवार ने भी संभाला मोर्चा
तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य भी राघोपुर में जनसंपर्क अभियान में उतरीं और लोगों से भाई की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। रोहिणी ने गांव-गांव जाकर लोगों से कहा कि राघोपुर की जनता कभी लालू परिवार का साथ नहीं छोड़ती और इस बार भी जनता ही इतिहास लिखेगी।
