अहमदाबाद में सनसनीखेज हमला: पूर्व प्रेमी कार में घुसा, प्रेमिका के पति पर ताबड़तोड़ चाकू से वार; डॉक्टरों ने लगाए 70 टांके
Ahmedabad News: अहमदाबाद के जगतपुर इलाके में रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। एक महिला के पूर्व प्रेमी ने अचानक कार में घुसकर उसके पति पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। घटना के वक्त महिला कार की फ्रंट सीट पर ही मौजूद थी और हमलावर उसके पति को बेरहमी से घायल करता रहा। वारदात के बाद महिला की शिकायत पर अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
महिला की एफआईआर में पूरी कहानी
पीछे से किए लगातार चाकू वार
जगतपुर ब्रिज के पास शरद कार रोककर पास के पार्लर से सिगरेट लेने गए। जैसे ही वह कार में लौटकर बैठे, उसी समय पीछे का दरवाजा खुला और आरोपी सुभाष पटेल कार में घुस आया। इससे पहले कि दंपती कुछ समझ पाते, उसने पीछे की सीट से शरद पर एक के बाद एक चाकू के वार शुरू कर दिए। हमले में शरद के हाथ, पैर, चेहरा, गर्दन, सीना और पेट बुरी तरह कट गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि दोनों हैरान रह गए।
पति को बचाते समय पत्नी भी हुई घायल
अपनी जान जोखिम में डालकर जानवी ने अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन सुभाष ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग कार की ओर दौड़ पड़े। भीड़ बढ़ती देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल शरद को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसके शरीर पर गहरे और कई घाव थे।
70 टांकों के बाद बची पीड़ित की जान
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने शरद का तुरंत इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार उसके पूरे शरीर पर कुल 70 टांके लगाए गए। कई जगह गहरे घाव थे, जिससे काफी खून बह चुका था। समय रहते इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई है। डॉक्टरों ने कुछ सप्ताह तक पूर्ण बेडरेस्ट की सलाह दी है।
आरोपी फरार
चांदखेड़ा पुलिस ने बताया कि आरोपी सुभाष पटेल, जो हिम्मतनगर का निवासी है, इस हमले के बाद से फरार है। उसके खिलाफ BNS की धारा 115(2), 118(1) तथा GPA की धारा 135(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीमों ने उसकी खोज के लिए कई जगहों पर दबिश दी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई है। पुलिस के अनुसार यह हमला सोची-समझी साजिश का नतीजा लगता है।
