गाजियाबाद के सिहानी में दुकान से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
यह घटना सिहानी के ग्रीन गेट मार्केट स्थित जप्पी लक्कन कार्प की है, जिसके मालिक लोकेश शर्मा हैं। पीड़ित लोकेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी दुकान, जिसका पता सी-86 है, रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और करीब ₹1,20,000 की नकदी समेत कई अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि जब वह सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जाँच करने पर पता चला कि नकदी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब हैं।
दुकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी है कि चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दो से तीन चोरों को दुकान का ताला तोड़ते और अंदर घुसते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
पीड़ित लोकेश शर्मा ने सिहानी पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
