मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन: पटना ग्रामीण एसपी से लेकर तीन अफसर तुरंत हटाए गए
Bihar News: मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसुराज समर्थक बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। आयोग ने घटना को चुनावी माहौल प्रभावित करने वाला गंभीर मामला मानते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। इसी क्रम में पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग सहित चार अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। आयोग ने साफ कहा है कि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही या संदिग्ध भूमिका बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हत्या मामले में चार अफसरों को हटाने का आदेश
नए अधिकारियों की तैनाती शुरू
चुनाव आयोग की सिफारिश पर राज्य सरकार ने हटाए गए अधिकारियों की जगह नए अधिकारियों का चयन करते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। आयोग का मानना है कि मोकामा हत्याकांड जैसे मामलों में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका अत्यंत संवेदनशील होती है, इसलिए त्वरित कार्रवाई के बिना निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। आयोग की इस कार्रवाई को चुनावी सख्ती का बड़ा संकेत माना जा रहा है, जिससे साफ है कि आगामी चुनावों में आचार संहिता और कानून-व्यवस्था पर सख्त मॉनिटरिंग जारी रहेगी।
