हाईवे पर 'डंपर का मेहमान' बना 15 फीट का विशालकाय अजगर, आधे घंटे तक ट्रैफिक ठप, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
Uttarakhand News: ताड़ीखेत-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से निकला एक भारी-भरकम अजगर अचानक सड़क पर आ Dhara। सौराल क्षेत्र में यह घटना घटी, जहां दोनों तरफ से आ रहे वाहन चालकों ने अजगर को सुरक्षित रास्ता पार करने देने के लिए अपने वाहन रोक दिए।
जंगल से सड़क तक का खतरनाक सफर
टायर पर कुंडली मारकर 'डेरा जमाया
चालकों ने अजगर को भगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। डंपर चालक को डर सताने लगा कि अगर वाहन आगे-पीछे किया तो अजगर कुचलकर मर जाएगा। मजबूरन उसने वाहन छोड़कर दूर खड़े होकर इंतजार करना शुरू कर दिया। सौराल का यह इलाका हाईवे का संकरा हिस्सा है, जहां डंपर खड़ा होने से आगे कोई वाहन गुजरना नामुमकिन था। नतीजतन, रामनगर और रानीखेत दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
संकरी सड़क पर फंसे सैकड़ों यात्री
लगभग 45 मिनट तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। छोटे-बड़े दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोग और वाहन चालक हैरानी से इस नजारे को देखते रहे। कुछ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो वायरल होने लगे। इधर, सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और डीएफओ दीपक सिंह ने रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया।
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई
रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर अजगर को सावधानी से टायर से निकाला और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा। इसके बाद डंपर को हटाया गया और यातायात बहाल हुआ। डीएफओ ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और ऐसी घटनाएं मानसून के बाद जंगल से निकलने वाले सरीसृपों के कारण होती रहती हैं। उन्होंने चालकों से अपील की कि वन्यजीवों को देखकर धैर्य रखें और तुरंत विभाग को सूचित करें।
सुरक्षित रिहाई सबक भरा संदेश
यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीव के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाईवे के किनारे जंगलों में अतिक्रमण और शोर के कारण ऐसे जानवर सड़कों पर आ जाते हैं।
