उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज: धूप से ठिठुरन तक, आने वाले दिनों में आसमान दिखाएगा नया रंग
Uttarakhand News: उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन जल्द ही इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पर्वतीय इलाकों पर बादलों का डेरा जम सकता है। इससे हल्की बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी संभव है। इन स्थितियों से तापमान में गिरावट आएगी और रातें बेहद सर्द होंगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों की तैयारी रखने की सलाह दी है।
मैदानों से पहाड़ों तक बदलेगी तस्वीर
देहरादून में धूप का ताप, शाम की ठिठुरन
शनिवार को देहरादून सहित अन्य इलाकों में सुबह से चटख धूप रही। दोपहर में गर्मी का एहसास हुआ और पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और आंशिक बादल मंडराने लगे। पहाड़ों में दिनभर धूप रही, पर शाम और सुबह के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है। कुछ निचले क्षेत्रों में पाले के निशान भी दिखे, जिससे मौसम परिवर्तन के संकेत और साफ हो गए हैं।
सोमवाउत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज: धूप से ठिठुरन तक
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में बादल छाने की संभावना है। हल्की वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी संभव है। इससे तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है, जिससे ठंडी हवाओं के बीच सर्दी का असर और गहराएगा।
