सहारनपुर: यूको बैंक ने कृषि उद्यमियों के लिए एमएसएमई रिसोर्स एंड एग्री कार्निवॉल का आयोजन किया
सहारनपुर। कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यूको बैंक द्वारा एमएसएमई रिसोर्स एंड एग्री कार्निवॉल का आयोजन किया गया।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ यूको बैंक के सुजॉय दत्ता, महाप्रबंधक फ्लैगशिप कॉर्पाेरेट क्रेडिट, प्रधान कार्यालय कोलकाता, जावेद, उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख मेरठ एवं गौरव चोपड़ा, आईआईए चेयरमैन, सीईसी सदस्य कृष्ण राजीव सिंघल, महासचिव कुशल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन कालड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
यूको बैंक के महाप्रबंधक सुजॉय दत्ता, उपमहाप्रबंधक जावेद ने उद्यमियों को बैंक की विभिन्न एमएसएमई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिनमें कार्यशील पूंजी ऋण, टर्म लोन, पीएमईजीपी योजना, सीजीटीएमएसई क्रेडिट गारंटी योजना, मुद्रा योजना तथा सरकारी प्रोत्साहन योजनाएँ शामिल रहीं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान कृषि आधारित उद्यमों से संबंधित विषयों पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें किसानों और एग्री-उद्यमियों को एग्री-बिज़नेस फाइनेंसिंग, प्रोसेसिंग यूनिट्स, कोल्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स एवं कृषि मूल्य संवर्धन योजनाओं की जानकारी दी गई।
आईआईए चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उद्योग जगत एवं वित्तीय संस्थानों के बीच संवाद स्थापित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। इससे न केवल उद्यमियों को नवीन वित्तीय अवसरों की जानकारी मिलती है, बल्कि स्थानीय औद्योगिक विकास को भी नई दिशा प्राप्त होती है।
कार्यक्रम मे डिवीजनल चेयरमैन सतीश अरोड़ा, अशोक गाँधी, परमजीत सिंह, संजय कपूर, दर्शन कुमार गुप्ता, सुषमा बजाज, सुनील वर्मा, अनुज विश्नोई आदि भी उपस्थित रहें।
