सहारनपुर। एक युवक बाइक से अपनी बहन की ससुराल से वापस लौट रहा था। रास्ते में जब वह गागलहेडी क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे प्रवीण सडक पर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से ईंटों से लदे आ रहे ट्रक ने प्रवीण को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी प्रवीण कुमार (34) छुटमलपुर में एक ऑटोमोबाइल एजेंसी में मैकेनिक था। वह अपनी बहन की ससुराल गांव ताशीपुर से भात देकर बाइक से घर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार प्रवीण जब कोतवाली गागलहेडी क्षेत्र में गांव सैय्यद माजरा के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे प्रवीण सड़क पर जा गिरा। तभी पीछे से आ रहे ईंटों से भरे ट्रक ने प्रवीण को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची गागलहेडी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार का ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। प्रवीण की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। प्रवीण के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां है। बड़ी बेटी उम्र 11 वर्ष है और सबसे छोटे बेटे की उम्र 6 वर्ष है। उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। प्रवीण अपने घर में अकेला ही कमाने वाला था।