मेरठ–लखनऊ वंदे भारत ट्रेन: खाने की ट्रे में कीड़े, यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO
मेरठ। लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री ने खाने की ट्रे में कीड़े पाए जाने का दावा किया है। यात्री विक्रांत ने इस घटना का 32 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया। वीडियो में सफेद रंग के कीड़े खाने की ट्रे में रेंगते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने इस शिकायत में PMO, पीएम मोदी, ई-कैटरिंग IRCTC, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे फैक्ट चेक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को टैग किया। वीडियो के 20 घंटे बाद तक रेलवे की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
यात्री ने ट्रेन में लिखे शिकायत नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई। विक्रांत का कहना है कि वह मुजफ्फरनगर के पुरकाजी के रहने वाले हैं और उनकी X प्रोफाइल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तस्वीर है।
संदर्भ के लिए जानकारी के अनुसार, विक्रांत ने 1 नवंबर को लखनऊ से दोपहर 1:50 बजे ट्रेन पकड़ी, जो रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंची। उनकी सीट C1/9 विंडो साइड थी।
वंदे भारत ट्रेन का यह रूट मूलतः लखनऊ–मेरठ के बीच था, जिसका उद्घाटन 31 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बाद में इसे वाराणसी तक विस्तार दिया गया। वर्तमान में यह ट्रेन वाराणसी–मेरठ रूट पर संचालित होती है, जिसमें सुबह और शाम के समय में दोनों दिशाओं में प्रस्थान और आगमन निर्धारित हैं।
