मुज़फ़्फरनगर: 17वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया
मुज़फ़्फरनगर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित 17वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम द्वारा आज जनपद मुज़फ़्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक व मोरना ब्लॉक में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य जनपद स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, संसाधनों की स्थिति तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में संचालित गतिविधियों का मूल्यांकन करना रहा।
छपार में टीम द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनता के साथ बैठक की गई, जिसमें पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण जागरूकता तथा आयुष्मान भारत योजना से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया ने बताया कि टीम के द्वारा मोरना ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेवड़ा तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौरावाला का भी निरीक्षण किया। यहाँ स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध मानव संसाधन, औषधि आपूर्ति, रिकॉर्ड संधारण एवं सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम में डॉ सिम्मी तिवारी ज्वाइंट डायरेक्टर, सुश्री मौतुषी देवनाथ सीनियर कंसलटेंट डॉ विनीत कुमार पाठक असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज गौतम सीनियर कंसलटेंट व निशांत शर्मा सीनियर कंसल्टेंट उपस्थित रहे, राज्य स्तर से अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला, डॉ. सुनील वर्मा (संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल), डॉ. अमित सिंह संयुक्त निदेशक प्रशासन तथा संदीप कनौजिया ऑडिट ऑफिसर भी साथ में उपस्थित रहे।
टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने हेतु आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए
