सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए बड़ा एक्शन प्लान: ब्लैक स्पॉट सुधार, ई-रिक्शा नियंत्रण, हाईवे सेफ्टी पर कड़े निर्देश जारी
Road Safety: मंगलवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तृतीय मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन, दुर्घटनाओं में कमी और ब्लैक स्पॉट्स के सुधार पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। उन्होंने NHAI और PWD को निर्देश दिया कि मंडल के सभी ब्लैक स्पॉट्स का तत्काल सुधार कार्य कराया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
मुख्य मार्गों पर एंबुलेंस तैनाती
जागरूकता और तकनीकी सुधार पर जोर
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूती देने के लिए तीन स्तरों प्रवर्तन, जनजागरूकता और तकनीकी सुधार पर लगातार काम करना आवश्यक है। सभी ब्लैक स्पॉट्स पर संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्पीड टेबल, रम्बल स्ट्रिप्स और उचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन जनपदों में जहां सड़क सुरक्षा अभियोगों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए केस नहीं भेजे गए हैं, वहां तत्काल भेजे जाएं और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाए।
अनधिकृत ई-रिक्शा और ई-ऑटो संचालन पर सख्त निगरानी का आदेश
मंडलायुक्त ने अनधिकृत एवं अवैध संचालित ई-रिक्शा और ई-ऑटो पर सख्त अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानों की सीमा के भीतर अभियान चलाकर इन वाहनों के संचालन पर नियंत्रण किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि हाईवे पर इनका चलना पूरी तरह रोका जाए। मुरादाबाद में ई-रिक्शा और ई-ऑटो जोन निर्धारित कर कड़ाई से अनुपालन कराने की बात भी कही गई।
सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर बड़ा जोर
उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही दलपतपुर टोल प्लाजा, चन्दौसी कट, सिहोराबाजे, छपरा मोड़, मनकरा मोड़, भदासना कट सहित सभी ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कराने के लिए NHAI अधिकारियों को आदेशित किया। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
