मुजफ्फरनगर। मंगलवार सुबह नगर के तहसील स्थित रजिस्टार ऑफिस में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने देखा कि ऑफिस की खिड़की टूटी हुई है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
खालापार कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील के रजिस्टार ऑफिस में देर रात अज्ञात बदमाशों ने खिड़की तोड़कर सेंधमारी की। इस दौरान चोरों ने ऑफिस में रखे सामान को खंगाल दिया, लेकिन सरकारी फाइलें और पैसा सुरक्षित पाए गए। हालांकि चोर ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गए।
एडीएम एफ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रिकॉर्ड रूम की अलमारी का एक पल्ला टूटा है। प्रारंभिक जांच में सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। हालाँकि, अधिकारियों ने फाइलों और अन्य दस्तावेजों की पुनः जांच कराने का निर्णय लिया है। कार्यालय की चेस्ट और कैश पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की डीवीआर के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसके संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।