टीना मां बनी ‘सनातनी किन्नर अखाड़ा’ की आचार्य महामंडलेश्वर, नया अखाड़ा किया गठन
प्रयागराज। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां अब ‘सनातनी किन्नर अखाड़े’ की आचार्य महामंडलेश्वर बन गई हैं। चर्चा है कि ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से टीना मां नाराज थीं और इसी कारण उन्होंने नया अखाड़ा बनाने का निर्णय लिया।
पट्टाभिषेक के बाद टीना मां ने संजनानंद गिरी को महामंडलेश्वर और संध्यानंद गिरी को श्रीमहंत बनाने की घोषणा की।
महाकुंभ में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे टीना मां ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि किन्नर अखाड़ा उस रास्ते से भटक गया, जिसके लिए इसे बनाया गया था, इसलिए उन्होंने वहां से निकलकर नया अखाड़ा बनाने का फैसला किया।
टीना मां ने कहा कि नए अखाड़े के माध्यम से वे सनातन धर्म को और मजबूत करेंगे और इसके विस्तार के लिए यदि अपनी जान की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।
