मेरठ में चेन स्नेचिंग: दो बदमाशों ने 10 सेकेंड में बुजुर्ग महिला से लूटी सोने की चेन
मेरठ। गंगानगर पी ब्लॉक में सोमवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई। महिला घर के बाहर खड़ी थीं, तभी दो बाइक सवार बदमाश रास्ता पूछने के बहाने उनके पास आए और कुछ ही सेकेंड में उनकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
महिला ने चेन बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश चेन तोड़कर तेज रफ्तार से बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आए, लेकिन बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। पीड़ित महिला के अनुसार चोरी गई चेन करीब दो तोला सोने की थी।
पीड़ित के बेटे ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गंगानगर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे।
कॉलोनी के निवासियों ने गश्त की कमी पर नाराजगी जताई और बताया कि क्षेत्र में शाम होते ही लोग घरों में सिमट जाते हैं। उन्होंने कहा कि बुलेट बाइक पर तेज रफ्तार से निकलने वाले युवकों का जमावड़ा आम हो गया है।
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
