मुज़फ्फरनगर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सितम्बर 2025 में आयोजित फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एवं फाइनल कोर्स की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम में मुज़फ्फरनगर के नौ छात्रों ने सफलता प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है।
मुज़फ्फरनगर शाखा सचिव सीए अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष शहर से 9 विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं। वहीं शाखा अध्यक्ष सीए सुरेन्द्र कुमार ढींगरा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स तीन चरणों — फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल — में संपन्न होता है, जिसमें युवाओं की रुचि लगातार बढ़ रही है।
शहर के जिन छात्रों ने इस वर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि प्राप्त की है, उनके नाम हैं — मयूर मंगल, इशांक सिंघल, आकर्श त्यागी, अर्चित सैनी, शैली, शिवम् भगत, मुदित सिंघल, रश्मि मित्तल और प्रशांत जैन।
सीए सुरेन्द्र कुमार ढींगरा व सीए अतुल कुमार अग्रवाल ने सभी नवप्राप्त चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुज़फ्फरनगर के इन होनहार युवाओं ने सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया।