साहा–शाहबाद हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: बेकाबू ट्रक डिवाइडर तोड़कर पलटा, युवक मौके पर ही कुचला गया
Haryana Accident: अंबाला के साहा–शाहबाद मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सब्जियों से भरे एक ट्रक के पलटने से यह मौत हुई। घटना ढकोली गांव के पास रात करीब 9 बजे हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
कार को टक्कर मारने के बाद युवक चढ़ा ट्रक की खिड़की पर
कुछ दूरी चलते ही युवक ने चाबी निकाली
कुछ दूरी तक ट्रक खिड़की पर लटके युवक के साथ ही चलता रहा। जैसे ही युवक ने ट्रक की चाबी निकाली, वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। बेकाबू ट्रक सीधे डिवाइडर से टकराया और उसे तोड़ते हुए हाईवे पर पलट गया। पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
ट्रक के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक पलटने के दौरान युवक उसके नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही साहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया, लेकिन पुलिस ने ट्रैफिक को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
