पालघर में बेमौसम बारिश से तबाह धान की फसल, किसान को मिला सिर्फ ₹2.30 मुआवजा - भड़के ग्रामीण
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले से किसानों की बेबसी दिखाने वाली हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बेमौसम बारिश ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया, लेकिन राज्य सरकार से मुआवजे के नाम पर एक किसान को सिर्फ ₹2.30 रुपये मिले। इस मामूली रकम को देखकर किसान और ग्रामीण दोनों भड़क उठे हैं।
धान की फसल पानी में डूबी
सरकारी सिस्टम पर सवाल: खाते में आए सिर्फ ₹2.30
मधुकर पाटिल ने बताया कि मुआवजे की उम्मीद में जब उन्होंने बैंक खाता चेक किया तो सिर्फ ₹2.30 जमा देखकर वे हैरान रह गए। उन्होंने कहा, “हमने खेत बचाने के लिए दिन-रात मेहनत की, लेकिन हमें बदले में दो रुपये तीस पैसे मिले! क्या यह मज़ाक है या हमारी मेहनत का अपमान?”किसानों का कहना है कि यह मामला पूरे राज्य के लिए चेतावनी है कि फसल बीमा और मुआवजा व्यवस्था में कितनी बड़ी खामियां हैं।
किसानों ने उठाई सरकार से पारदर्शी मुआवजा नीति की मांग
किसान संगठनों ने राज्य सरकार से मुआवजा वितरण की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि कई किसानों को नुकसान का सही आकलन नहीं मिल रहा और कुछ को तो मुआवजा मिला ही नहीं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और राजस्व विभाग इसकी जांच करेगा।
