मुजफ्फरनगर में प्रेम-प्रसंग के चलते एक लाख की सुपारी देकर हुई थी सौरभ की हत्या, प्रेमिका के पिता समेत 7 गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सौरभ उर्फ सोनू हत्याकांड का सफल अनावरण कर दिया है। यह सनसनीखेज वारदात मृतक की प्रेमिका के पिता द्वारा एक लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई गई थी। पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान मुख्य साजिशकर्ता समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पाँच आरोपी जवाबी फायरिंग में घायल हुए हैं।
एसएसपी संजय वर्मा ने एसपी देहात आदित्य बंसल के साथ इस कामयाबी को मीडिया से साझा किया। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को कंवरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके पुत्र सौरभ उर्फ सोनू को फोन करके बुलाया गया और फिर चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्रेम-प्रसंग और सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए कत्ल
एसएसपी वर्मा के अनुसार, पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश मृतक की प्रेमिका के पिता मेहरबान उर्फ वीर सिंह (खेड़ी फिरोजाबाद निवासी) ने रची थी। मेहरबान ने कबूल किया कि सौरभ का उसकी बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और कई बार समझाने के बाद भी जब सौरभ नहीं माना, तो गांव में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई।
हत्या की साजिश और तरीका
योजना के तहत, मेहरबान ने अपने पुत्र वंश और उसके दोस्तों अलीशान तथा अंशुल को शामिल किया। उसने अपने क्लीनिक पर आने वाले दानिश को हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी।
-
जासूस का काम: दानिश ने पहले 1300 रुपये में अपना मोबाइल मृतक सौरभ उर्फ सोनू के पास यह कहकर गिरवी रखा कि वह एक-दो दिन में पैसे देकर वापस ले लेगा।
-
हत्या: 1 नवंबर को, दानिश ने सोनू को पैसे देने के बहाने गांव के बाहर बुलाया। जब सोनू बताए गए स्थान पर पहुंचा, तो दानिश उसे पार्टी के बहाने जौली की तरफ ले गया। रास्ते में वंश और उसके साथी पहले से मौजूद थे। जैसे ही सोनू ने मोटरसाइकिल रोकी, दानिश ने पीछे से उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद चारों ने सोनू को ईख के खेत में ले जाकर चाकुओं से गोदकर और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी
पुलिस टीम को मंगलवार को सूचना मिली कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी खेड़ी फिरोजाबाद से मलिकपुरा रजवाहे की पुलिया पर खड़े हैं।
-
पहली मुठभेड़: पुलिस की घेराबंदी करने पर, मेहरबान उर्फ वीर सिंह और अंशुल ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में ये दोनों बदमाश घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए।
-
दूसरी मुठभेड़: इनके बताने पर, पुलिस ने पिमोडा रजवाहा मार्ग पर काटकी पुलिया के पास इंतजार कर रहे तीन अन्य आरोपी—दानिश, वंश और अलीशान—को घेर लिया। इन तीनों ने भी पुलिस पर फायरिंग की, और जवाबी कार्रवाई में ये भी घायल होकर पकड़े गए।
-
दो अन्य गिरफ्तार: बाद में पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए दो अन्य आरोपियों पवन और अक्षय को भी गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने हथियार छिपाने में मदद की थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे (पिस्टल, तमंचे), कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली ककरौली पुलिस टीम को 20 हज़ार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
