एक लाख के इनामी बदमाश महताब 'गलकटा' की मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, SDM बुढ़ाना बनीं जांच अधिकारी
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र में 3 अक्टूबर को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश महताब उर्फ गलकटा की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। यह जांच न्यायिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट (DM) के आदेश पर शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई चश्मदीद गवाह, जनसाधारण, सभासद या ग्राम प्रधान इस घटना के संबंध में लिखित या मौखिक बयान या जानकारी देना चाहता है, तो वह 10 नवंबर 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में एसडीएम कार्यालय, बुढ़ाना में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।
ज्ञात हो कि शामली जनपद का रहने वाला महताब उर्फ गलकटा एसओजी और पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
