रील के चक्कर में बढ़ा बवाल: मुस्लिम बच्ची ने देवी-देवताओं को गाली देकर बनाया वीडियो, मां-बाप पहुंचे जेल, खुद नारी निकेतन भेजी गई
इटावा। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की चाह में एक 12 साल की बच्ची ने ऐसा कदम उठाया कि खुद भी फंस गई और अपने मां-बाप को जेल भिजवा दिया। नाबालिग ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही शहर में हड़कंप मच गया।
नाबालिग बोली—‘फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती थी’
पुलिस पूछताछ में लड़की ने माना कि उसने जानबूझकर ऐसा वीडियो बनाया ताकि उसके फॉलोअर्स बढ़ सकें। उसने बताया कि एक सोशल मीडिया फ्रेंड के कहने पर उसने यह वीडियो बनाया था। पुलिस ने लड़की को नारी निकेतन भेज दिया है, जबकि उसके माता-पिता को जेल भेजा गया है।
फ्रेंड्स कॉलोनी में दर्ज हुआ केस
मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मोहल्ला तकिया आजाद नगर टीला का है। यहां रहने वाले शाबिर और शबीना की 12 वर्षीय बेटी ने 27 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था। उसमें उसने भगवान राम और माता सीता के लिए अपशब्द कहे थे और चुनौती दी थी कि ‘जिसमें हिम्मत है, वो मुझे जेल भिजवाकर दिखाए।’
मां-बाप को रोकने की जगह दी सहमति
जांच में पता चला कि लड़की के माता-पिता को वीडियो की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। इसे लापरवाही मानते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ बोले—बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर रखें नजर
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि नाबालिग को नारी निकेतन भेज दिया गया है और उसके माता-पिता को जेल भेजा गया है। एक अन्य आरोपी आरिफ की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए। जो भी व्यक्ति इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो को शेयर या प्रचारित करेगा, उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
