जलालाबाद बाजार में दिनदहाड़े डकैती का तांडव: महिला से बैग लूटा, हथियार लहराकर मचाई भगदड़
Punjab News: शहर के सबसे व्यस्त रेलवे बाजार में दोपहर करीब 12 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक महिला से दिनदहाड़े बैग छीन लिया। महिला खरीदारी करने आई थी, लेकिन जैसे ही उसने विरोध किया, लुटेरों ने तेज़ी से हथियार लहराया और मौके से फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले से पूरा बाजार दहशत में आ गया।
पीछा करने पर लुटेरों ने भीड़ को डराया
CCTV में कैद हुआ अपराध
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों आरोपी पहले से ही मौके पर घात लगाए बैठे थे और महिला के अकेले पड़ते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यह वीडियो अब पुलिस के हाथ में पहुंच चुका है, जिससे उनकी पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस दौरान डीएसपी गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि फिलहाल वे डिप्टी कमिश्नर के साथ अरणीवाला ब्लॉक में हैं, लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद टीम को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्यापारियों में आक्रोश
स्थानीय व्यापारियों और बाजार समिति के सदस्यों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। व्यापार मंडल फाजिल्का के अध्यक्ष जतिंदर कुमार इच्छपूजानी और प्रवक्ता सुरिंदर पूछी ने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो व्यापार मंडल सड़क पर उतरकर संघर्ष आंदोलन शुरू करेगा।
