राजकोट के मैटरनिटी अस्पताल के वीडियो पहुंचे पोर्न मार्केट तक - एक पासवर्ड की लापरवाही ने तोड़ दी निजता की दीवार
Gujarat News: गुजरात के राजकोट से एक हैरान करने वाला साइबर अपराध सामने आया है, जिसने देशभर को झकझोर दिया। पायल मैटरनिटी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पोर्न मार्केट में पहुंच गए। जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही की थी - कैमरा सिस्टम का पासवर्ड इतना कमजोर था कि हैकर्स ने आसानी से सिस्टम हैक कर लिया।
महिलाओं के अंतरंग वीडियो बने साइबर गैंग का सौदा
admin123’ पासवर्ड बना सबसे बड़ा खतरा - 50 हजार वीडियो चोरी
जांच में सामने आया कि हैकर्स ने करीब एक साल तक अस्पताल के सीसीटीवी सिस्टम का एक्सेस अपने पास रखा। जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक, देशभर से लगभग 50,000 वीडियो क्लिप्स चोरी किए गए। इनमें से अधिकतर कैमरा सिस्टम में admin123 जैसे साधारण पासवर्ड का उपयोग किया गया था, जिससे साइबर सुरक्षा की पोल खुल गई।
राजकोट से बाहर भी फैला नेटवर्क - 20 राज्यों में CCTV हैकिंग के सबूत मिले
यह मामला सिर्फ राजकोट तक सीमित नहीं रहा। पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, नासिक और दिल्ली जैसे शहरों में भी ऐसे ही हैकिंग के प्रमाण मिले हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस नेटवर्क ने देश के 20 राज्यों में अस्पतालों, स्कूलों, सिनेमा हॉलों, फैक्ट्रियों और निजी आवासों के कैमरे तक हैक कर डाले।
फरवरी 2025 में अपराधियों की गिरफ्तारी
फरवरी 2025 में पुलिस ने इस साइबर गैंग के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि चोरी किए गए डेटा और वीडियो क्लिप्स कहां-कहां बेचे गए और किन देशों तक पहुंचे। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर सुरक्षा में लापरवाही गोपनीयता के लिए घातक साबित हो सकती है।
