शामली में युवक की बेरहमी से पिटाई, वायरल वीडियो से मची सनसनी
शामली: थानाभवन थाना क्षेत्र से जुड़े एक वायरल वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी है। वीडियो में एक युवक को आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा बेल्ट, डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता है और हमलावरों के पैर पकड़ता है, लेकिन इसके बावजूद उसे पेड़ से बांधकर लगातार पिटाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी थानाभवन ने बताया कि “मामला अभी संज्ञान में नहीं था, लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सत्यता की पुष्टि के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार पुलिस वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुट गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधियों के दुस्साहस की यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाती है।
थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच पड़ताल जारी है।
