Uttarakhand News: हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाते हुए सलेमपुर क्षेत्र में स्थित एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। यह मजार पुरानी और नई गंगनहर के बीच उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि पर कई वर्षों से बनी हुई थी।
नोटिस के बाद कार्रवाई
प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही मजार के सेवादारों को नोटिस जारी किया था, जिसमें जमीन को खाली करने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समय बीतने के बाद मंगलवार सुबह एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया गया और अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहा भारी पुलिस बल
अभियान के दौरान रानीपुर, सिडकुल और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। संभावित तनाव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की थी। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।