योगी सरकार की सख्ती का असर! मुरादाबाद में चला ऑपरेशन री-क्लेम, रसूखदारों से लेकर अतिक्रमणकारियों तक सब हटे
                 
              
                Moradabad News: मुरादाबाद नगर निगम ने अवैध कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन री-क्लेम’ अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, बीते डेढ़ साल में करीब 1179.22 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि और आवास को कब्जामुक्त कराया गया है। इस कार्रवाई से शहर में सरकारी संपत्तियों को फिर से उनके मूल स्वरूप में लौटाया गया है।
योगी सरकार की नीति से बदली तस्वीर
ट्रांसपोर्ट नगर बायपास पर सबसे बड़ी कार्रवाई
अभियान के दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई पुराने ट्रांसपोर्ट नगर बायपास क्षेत्र में हुई, जहां 6500 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस इलाके में वर्षों से अवैध निर्माण और कब्जे थे, जिन्हें प्रशासन ने सख्ती से हटाया। नगर निगम की टीम ने मौके पर बुलडोजर चलाकर कब्जाधारियों के निर्माण ढहाए और पूरी जमीन को कब्जामुक्त घोषित किया।
ऑपरेशन री-क्लेम’ से बढ़ा नगर निगम का राजस्व
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से न सिर्फ शहर की सुंदरता और व्यवस्था में सुधार आया है, बल्कि करोड़ों की जमीन वापस मिलने से नगर निगम की वित्तीय स्थिति भी मजबूत हुई है। अब इन मुक्त कराई गई संपत्तियों पर सार्वजनिक उपयोग और विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है।
