युवाओं के लिए सुनहरा मौका: शामली के 12 इंटर कॉलेजों में लगेगा रोजगार मेला
शामली। जनपद शामली के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने एक व्यापक अभियान शुरू किया है। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) विनय कुमार तिवारी के निर्देशानुसार, जनपद के चयनित माध्यमिक विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल युवाओं को सीधे नौकरी दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।
भर्ती और पात्रता: इन मेलों में एस आई एस, दिल्ली के कमांडेन्ट राहुल दीक्षित द्वारा भर्ती की जाएगी। मुख्य रूप से सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और शारीरिक मापदंड के अनुसार, ऊंचाई 168 सेमी और भार 56 से 90 किलो के अभ्यर्थी पात्र होंगे।
महत्वपूर्ण निर्देश: रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी किसी भी चयनित विद्यालय में निर्धारित तिथि पर अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।
