शामली। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के छात्रों की प्रांतीय प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गाजियाबाद द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाए।
प्रतियोगिता में विराट चौधरी ने 400 मीटर दौड़ तथा ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूर्यांश ने लंबी कूद में यश कुमार ने गोला फेक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीरव ने 33 किग्रा कुश्ती में तृतीय स्थान प्राप्त किया। रितिका कुमारी ने चक्का फेंक में द्वितीय स्थान व रिले दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनु चौधरी ने गोला फेक तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में लौटने पर छात्र छात्रों का अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष विभागीय प्रांतीय क्षेत्रीय तथा अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। विजेता खिलाडी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9 नवंबर से 11 नवंबर तक होने वाली क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली जनपद मुरादाबाद में प्रतिभाग करेंगे।इस अवसर पर रविंद्र कुमार, आशीष जैन, राजीव कुमार, प्रवेश शर्मा, रामकुमार, आदेश धीमान, सोमदत्त शर्मा, रवि कुमार, करुण कांत शर्मा, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।