शामली। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने प्रशासन से किसानों की दिक्कतों का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
  ज्ञापन में उन्होने बताया कि क्षेत्र के गांव खन्द्रावली से लेकर लिलौन नहर पुल तक मार्ग की हालत बेहद खराब है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। यूनियन ने उक्त रास्ते की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की। साथ ही पानी की किल्लत को देखते हुए खन्द्रावली नहर पुल व लिलौन नहर पुल पर नल की व्यवस्था किए जाने की बात कही। किसानों ने प्रदेश में डीएपी व यूरिया की किल्लत से निजात दिलाने की भी मांग की।
  उन्होंने बताया कि गांव कुडाना में मिट्टी खनन के कारण रास्ते खराब हो गए हैं, जिससे किसानों को गन्ना मिल तक पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। ज्ञापन में बजाज शुगर मिल थानाभवन के बकाया भुगतान को जल्द कराने की भी मांग रखी गई। इसके अलावा सेहटा फ्लाईओवर की एक सर्विस रोड बंद होने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। यूनियन ने दूसरी सर्विस रोड को भी खोलने की मांग की ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजाद चौधरी, दुष्यंत मलिक आदि मौजूद रहे।