शामली में सामूहिक विवाह: आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और फेस अपडेट जरूरी, तभी होगी उपस्थिति दर्ज
शामली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले जोड़ों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। निदेशालय समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिनांक 03-11-2025 को जारी पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि जिन वर-वधू के आधार कार्ड में बाल्यावस्था की या बहुत पुरानी फोटो लगी है, और जिन्होंने अपना बायोमेट्रिक/फोटो अपडेट नहीं कराया है, उनके लिए यह अपडेट कराना अनिवार्य होगा।
यह कदम विशेष रूप से बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग के लिए उठाया गया है। सूचना के अनुसार, पात्र जोड़ों को अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट) और चेहरा (Face) अपडेट कराना सुनिश्चित करना होगा, ताकि विवाह कार्यक्रम के दौरान बायोमेट्रिक व फेशियल अटेंडेंस के उपरांत उनकी उपस्थिति दर्ज की जा सके। यह स्पष्ट किया गया है कि उपस्थिति दर्ज होने के उपरान्त ही विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) विनय कुमार तिवारी ने जनपद शामली के समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित किया है।
CDO तिवारी ने कहा कि संबंधित कर्मचारियों/सत्यापनकर्ताओं के माध्यम से पात्र जोड़ों (वर-वधू) के आधार कार्ड में उनकी बायोमेट्रिक एवं फोटो को अपडेट कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की सख्त चेतावनी दी है।
