सहारनपुर। थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को आली की चुंगी से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार विगत् 24 सितम्बर को वादिया शाईस्ता पत्नी शहजाद निवासी पीर वाली थाना मण्डी की तहरीर पर आरोपियों शादाब पुत्र शहजाद निवासी पीर वाली गली न. 25 थाना मण्डी व आमिर पुत्र जमीर निवासी एकता कालोनी निकट अशरफ मस्जिद थाना कुतुबशेर के खिलाफ वादिया के पुत्र को गाली गलौच करने व मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त मे धारा 109 बीएनएस की वृद्धि की गयी।
कोतवाली मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमें में वांछित आरोपी आमिर पुत्र जमीर निवासी कमेला कालोनी थाना मण्डी, हाल निवासी एकता नगर थाना कुतुबशेर को आली की चुँगी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।