राजस्थान में रोड सेफ्टी ड्राइव शुरू: CM भजनलाल शर्मा का एक्शन मोड ऑन, अब ड्राइवरों की आंखें होंगी चेक और नियम तोड़ने पर सीधे लाइसेंस सस्पेंड
Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रहे सड़क हादसों और 29 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार से 15 दिवसीय “रोड सेफ्टी ड्राइव” शुरू की है। इसका उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन और सड़क हादसों में कमी लाना है। सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ड्राइवरों की आंखें होंगी चेक
ब्लैक स्पॉट्स और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई का आदेश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के सभी ब्लैक स्पॉट्स (जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं) की पहचान कर तुरंत सुधार कार्य शुरू करने को कहा है। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख मार्गों से सभी अवैध अतिक्रमण, खाने-पीने की दुकानों और स्लिप लेन को हटाने का आदेश दिया गया है। जयपुर-दिल्ली, जयपुर-कोटा, जयपुर-अजमेर और जयपुर-भरतपुर हाइवे को विशेष निगरानी सूची में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग को मिला नया निर्देश
सीएम शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि सड़क हादसों के समय तत्काल सहायता के लिए लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और मेडिकल टीमें हर बड़े हाइवे पर तैनात की जाएं। उन्होंने कहा कि "कानून केवल कागज़ों में न रहे, बल्कि जनता में ट्रैफिक अनुशासन की आदत विकसित हो।"
जयपुर हादसे के बाद बड़ा कदम
जयपुर में हुए भीषण हादसे के बाद-जहां एक डंपर ने 17 वाहनों को कुचल दिया था और 14 लोगों की मौत हो गई—सीएम ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। संबंधित विभागों को जिम्मेदारी तय करने और हर लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
