जहरीले कफ सीरप कांड में नया ट्विस्ट: डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी गिरफ्तार, 66 बोतलें गायब करने का शक
                 
              
                Madhya Pradesh News: छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कफ सीरप से हुई 24 बच्चों की दिल दहला देने वाली मौतों के मामले में एसआईटी ने बड़ा धमाका किया है। मुख्य आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी, जो 'अपना मेडिकल' स्टोर चलाती हैं, को आखिरकार गिरफ्त में ले लिया गया। उन पर जहरीली दवा बेचने और मौतों के बाद स्टॉक गायब करने के आरोपों ने सनसनी मचा दी है।
डॉक्टर दंपति का काला खेल खत्म
फरारी का अंत
रिपोर्ट्स से पता चला कि 74 में से 66 बोतलें स्टोर से गायब थीं, जिसे एसआईटी जानबूझकर की गई साजिश मान रही है। यह खुलासा सप्लाई चेन की गहराई को दर्शाता है।
66 बोतलों का गायब होना
अब तक सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें फार्मा कंपनी मालिक रंगनाथन गोविंदन, कर्मचारी के महेश्वरी, डॉ. प्रवीण सोनी, राजेश सोनी, सौरभ जैन और सतीश वर्मा शामिल हैं।
गिरफ्तारों की बढ़ती संख्या
जांच में कमीशन डील का पर्दाफाश हुआ है, और एसआईटी पूरी चेन को तोड़ने में जुटी है। और गिरफ्तारियां तय मानी जा रही हैं।
