शामली। क्षेत्र के ग्राम हिरनवाड़ा निवासी एक महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर गाली-गलौच, मारपीट और अभद्र व्यवहार करते हुए उसकी भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
गांव हिरनवाडा निवासी सुमन पत्नी राजेन्द्र उर्फ पप्पन ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगणों ने गाली-गलौच, मारपीट और अभद्र व्यवहार करते हुए उसकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। आरोप है कि एक नवम्बर को दोपहर लगभग 2ः30 बजे जब वह घर पर अकेली थी तो विपक्षी विशाल, अंशु, काजल, ललतेश तथा मोनू निवासी ग्राम हिरनवाड़ा ने एक राय होकर उसके हिस्से की भूमि पर नींव खोदने लगे।
विरोध करने पर मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया। सुमन ने बताया कि उसने तत्काल 112 नंबर पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में विपक्षीगणों ने दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया। आरोप है कि थाना पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सुमन ने यह भी कहा कि जब वह एसपी कार्यालय में शिकायत देने पहुंची, तो वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने उसकी तहरीर लेने से इनकार कर दिया और अपमानजनक टिप्पणी की। पीडिता ने मामले में जांच कर कार्यवाही की मंाग की है।