शामली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चयनित वर वधुओं को अब आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड में बचपन की फोटो लगी है या जिनका बायोमेट्रिक पुराना है, उन्हें शीघ्र आधार अपडेट कराना होगा।
निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि विवाह कार्यक्रम के दौरान बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग के माध्यम से ही उपस्थित जोड़ों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। केवल सत्यापित एवं दर्ज उपस्थिति वाले वर वधुओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे संबंधित कर्मचारियों एवं सत्यापनकर्ताओं के माध्यम से पात्र जोड़ों के आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी और फोटो अपडेट कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।