शामली में शोभायात्रा में शामिल हुए चाचा और दो बच्चे लापता, पुलिस खोज में जुटी
शामली। गत दिवस शोभायात्रा मंे शामिल होने गए चाचा सहित दो बच्चों को अभी तक भी कोई सुराग नही लग सका है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो तीनों एक साथ जाते नजर आ रही है। फिलहाल थाना आदर्शमंडी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए बच्चों की तलाश तेज कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धर्मपुरा निवासी लव जैन का 14 वर्षीय पुत्र चिराग जैन, 9 वर्षीय पुत्र कुुशार्ग जैन सोमवार को शहर के सती मंदिर से निकाली गई बाबा श्याम की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए गए थे। बताया जाता है बच्चे दोपहर बाद तक नही पहुंचे तो पिता लव जैन ने अपने छोटे बेटे कुशार्ग को फोन किया, जिसने बडे भाई द्वारा शहर के गुरूद्वारा तिराहे पर छोडकर जाने की बात कही और बोला कि रास्ता भटक गया है। जिसके बाद परिजनों में हडकंप मच गया।
पिता लव जैन सहित चाचा कुश जैन भी दोनों बच्चों को ढूढने के लिए दौड पडे। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी दोनों को सुराग नही लगा और बाद में चाचा कुश जैन का नंबर भी बंद जाने लगा। जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी तो उन्होनेे थाना आदर्शमंडी पुलिस व शहर कोतवाली पुलिस से संपर्क कर बच्चों के लापता होने और किसी अनहोनी घटना घटित होने की जानकारी दी।
मंगलवार को दूसरे दिन भी पुलिस ने घर के आसपास व बाजार की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जिसमें कुछ कैमरों में दोनों बच्चे अकेले जाते दिखाई दे रहे तो कुछ सीसीटीवी फुटेज में चाचा साथ जाता दिखाई दे रहा है। फिलहाल थाना आदर्शमंडी ने दोनों बच्चों की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर गुमशुदगी दर्ज कर ली है और बच्चों की तलाश तेज कर दी है।
