Uttarakhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल दौरे ने कैंची धाम मंदिर को सुरक्षा घेरे में ला दिया है। मंगलवार सुबह 10:05 से 10:35 तक प्रस्तावित उनके दर्शन कार्यक्रम के चलते मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम श्रद्धालुओं की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है। मंदिर कमेटी ने सोशल मीडिया और नोटिस के जरिए भक्तों से सहयोग की गुहार लगाई है, ताकि राष्ट्रपति का दौरा सुगम और सुरक्षित रहे।
   भक्तों की 6 घंटे की प्रतीक्षा
  जिला प्रशासन और पुलिस ने राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सोमवार शाम राजभवन पहुंचीं मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी, जबकि मंगलवार सुबह कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगी। मंदिर प्रबंधन सदस्य प्रदीप साह ने जारी संदेश में कहा कि यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टि से संयुक्त रूप से लिया गया है, और श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
  SPG की निगरानी में मंदिर परिसर
  राष्ट्रपति के दौरे को लेकर नैनीताल में ट्रैफिक डायवर्जन, रूट क्लोजर और वीवीआईपी मूवमेंट प्लान लागू हो गया है। कैंची धाम के आसपास वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी, और सुबह 6 बजे से मंदिर गेट्स पर ताला लग जाएगा। प्रशासन का कहना है कि दोपहर 12 बजे के बाद सामान्य दर्शन बहाल हो जाएंगे।