सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस व एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक करोड़ 8 लाख रूपये की अवैध स्मैक, एक मोबाइल फोन व एक हजार रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
  पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा मादक पदार्थों व नशे के अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई के उद्देश्य से तीनांे जनपदो में ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। श्री जैन ने बताया कि इसी क्रम में थाना गंगोह प्रभारी, उपनिरीक्षक अतुल कुमार व थाना एएनटीएफ में उपनिरीक्षक रवि कुमार, नवीन कुमार तथा अवधेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर नशा तस्कर शौएब पुत्र साजिद निवासी ग्राम तितरवाड़ा थाना कैराना जनपद शामली को तीतरो तिराहे के पास कस्बा गंगोह से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये नशा तस्कर के कब्जे से 543 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर/हेरोइन, एक मोबाइल फोन व एक हजार रूपये बरामद कर लिये। श्री जैन ने बताया कि बरामद स्मैक की अनुमानित अन्तर्राष्टीय कीमत 1 करोड 08 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।