शामली में नमाज पढ़कर लौट रहे किशोर से मारपीट, हाथ की हड्डी टूटी; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शामली। एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पडौसियों पर नमाज पढकर लौट रहे पुत्र के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सरवरपीर कालोनी निवासी इनाम पुत्र इकराम ने पुलिस का तहरीर देकर बताया कि गत 12 सिंतबर को शाम करीब 7 बजे 15 वर्षीय पुत्र अनस मौहल्ले की मस्जिद में नवाज पढ़ने के लिये गया था। जैसे ही नवाज पढकर बाहर आया तो मौहल्ले के ही अनस पुत्र नानू कबाडी ने किसी बात को लेकर कहासुनी की और गाली गलौच करते हुये मारपीट की।
उसके कुछ समय बाद अनस का पिता नानू वहाँ पर आया और आते ही पुत्र के साथ लाठी डंडो से मारपीट की और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिससे पुत्र के बाये हाथ की हड्डी टूट गयी। पुत्र ने वहीं से भागकर जान बचाई। घटना के बाद उक्त लोगों ने घर पर आकर भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।